क्या होते है Web Push Notifications Example के साथ समझते है! [2023]

दोस्तों आज मैं आपको Push Notification या Web Push Notifications example के साथ पूरी जानकारी आपसे share करूँगा, Push Notification या Web Push Notification ऐसे मेसेज को कहते है जिन्हे एक ऐप्लिकेशन या वेबसाइट द्वारा अपने users को मोबाइल या डेस्कटॉप डिवाइस पर अपने subscribers को अपडेट करने के लिए भेजा जाता हैं। ये messages उपयोगकर्ताओं को उनके डिवाइस पर Pop-up के जरिये दिखाए जाते हैं ताकि यूजर New Information और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी में जान सकें। इन Notifications को उपयोगकर्ताओं के मोबाइल स्क्रीन पर दिखाया जाता है, आमतौर पर इसमें सूचना से सम्बंधित Topic, Short Note, Images और Action के लिए बटन दिए गए होते हैं। Push Notifications मोबाइल उपयोगकर्ताओं से संपर्क करने का एक नया तरीका है।पुश Notifications एक ऐसी टेक्निक है जो उपयोगकर्ताओं को उनके मोबाइल या कंप्यूटर पर नए अपडेट की सूचना भेजते है जिससे users अपने द्वारा subscribe की गयी वेबसाइट या ईमेल पर क्या नयी अपडेट है यह जान पाते है। इसको यूजर बिना ऐप खोले ही देख सकते है यह उपयोगकर्ता को Newly Update News, Instant Messages, New Product Launch, Offers और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी साझा करने का एक बहुत ही प्रभावी और सीधा तरीका है। Push Notifications Example तौर पर ज्यादातर एप्लिकेशन्स और वेबसाइट्स द्वारा उपयोग में लिया जाता हैं जिससे वह अपने उपयोगकर्ताओं को नवीनतम सूचनाओं और समाचार के बारे में सूचित कर सकें।

Mobile Push Notification

Push Notification Android- मोबाइल पुश नोटिफिकेशन क्या है?

पुश नोटिफिकेशन को आज हम कुछ इस तरह से समझते है कि जब भी कोई YouTuber या Blogger अपने Youtube Channel या Blog पर Video या Post शेयर करता है उसे Publish करदेता है तो उस Video/Post की जानकारी उसके Subscribers तक पहुच जाती है इसी तरह जब भी आप अपने Blog पर कोई नई Post Publish करेंगे तो उसकी जानकारी आपके blog को रेगुलर पढ़ने वालो तक पहुंच जायगी. Push Notification Android आपके मोबाइल पर भेजा गया एक सन्देश है जो आपके मोबाइल होम स्क्रीन या मोबाइल ऐप से आपके डिवाइस पर बीच में पॉप-अप के रूप में दिखाई देता है। पुश Notification आम तौर पर Opt-in अलर्ट होते हैं जो टेक्स्ट और मीडिया, जैसे फोटो या बटन दिखाता है, जो उपयोगकर्ता को एक विशिष्ट कार्रवाई करने में सक्षम बनाती हैं।

Mobile Push Notification

ऊपर जैसा कि आप देख सकते है पुश नोटिफिकेशन मोबाइल में कुछ इस तरह से आते है।

Push Notifications Web – वेबसाइट पर पुश नोटिफिकेशन क्या है?

अगर आप भी स्मार्टफोन यूजर है, तो आपके फोन पर भी नोटिफिकेशन तो आपने देखा ही होगा, जो मोबाइल ऐप के जरिये भेजे जाते है ठीक वैसे ही नोटिफिकेशन किसी वेबसाइट से ब्राउजर पर नजर आते हैं उसे Web Push Notification कहा जाता है। इस समय के जो latest वेब ब्राउजर है जैसे Google Chrome, Mozila Firefox, Safari ये सब भी पुश नोटिफिकेशन को सपोर्ट करते हैं..

मतलब अगर अपने किसी वेबसाइट का नोटिफिकेशन on किया है तो जब भी वह वेबसाइट कुछ नोटिफिकेशन भेजेगी तो उसका नोटिफिकेशन आप लोगो को ब्राउज़र में pop-up के जरिये नजर आएगा। ये कंप्यूटर या मोबाइल दोनों में एक जैसा ही काम करता है। आपको इस वेबसाइट पर भी एक 🔔 आइकॉन दिख रहा होगा, अगर आप उसको क्लिक कर देते है, तो जब भी कोई नई पोस्ट इस ब्लॉग पर पब्लिश होगी, या कोई उपयोगी सूचना नोटिफिकेशन से शेयर की जाएगी तो उसका नोटिफिकेशन आपको ब्राउज़र में मिल जाएगा।
(नोट: अगर आपने सब्सक्राइब पर क्लिक कर दिया है तो यह आइकॉन आपको नहीं दिखेगा।)

Different types of Web Push Notifications Example- पुश नोटिफिकेशन कितने प्रकार के होते है?

पुश नोटिफिकेशन के माध्यम से subscriber उन संदेशों पर क्लिक करने की अधिक संभावना रखते हैं जो उनके Interest और Feelings को बढ़ाते हैं। इसका मतलब यह है कि कुछ निश्चित प्रकार के पुश नोटिफिकेशन हैं जिन्हें Subscriber क्लिक करना पसंद करते हैं। ये नोटिफिकेशन आपके उपयोगकर्ताओं के इंटरेस्ट को बनाए रखते हैं, और उनका मनोरंजन करते है।

कुल 10 तरह के पुश नोटिफिकेशन्स होते है जिसके बारे में आपको जानना चहिये.

  1. Rich push notifications
  2. Abandoned cart push notifications
  3. For-your-information (FYI) notifications
  4. Triggered push notifications
  5. Reminder Notification
  6. Mobile Friendly Push Notifications
  7. Time-bound notifications
  8. Transactional push notifications
  9. Interest-Based Geo-location Notifications
  10. User-based push notifications
Rich push notifications

रिच Web Push notifications example मानक पुश नोटिफिकेशन से अलग होते हैं क्योंकि बाद वाले नोटिफिकेशन के सापेक्ष, ये आपको अपनी अधिसूचना पर 3 क्लिक करने के लायक लिंक जोड़ने में capable बनाते हैं अगर आपके पास एक से अधिक Landing Page हैं जहां आप अपने Subscriber को भेजना चाहते हैं, तो कई सीटीए आपको इसे प्राप्त करने में मदद कर सकते हैं। और यह आपको यह समझने में भी मदद करता है कि उपयोगकर्ताओं को किस प्रकार की जानकारी आपकी ब्लॉग से लेना सबसे अच्छा लगता है तभी वो उस लिंक पर क्लिक करते है।

Abandoned cart push notifications

शॉपिंग करना किसे अच्छा नहीं लगता है जब कभी-कभी ग्राहक अपने Shopping Cart में कुछ ऐड करता है और ज्यादा शिपिंग चार्ज, डिलीवरी में लगने वाला समय या भुगतान फेल हो जाने जैसे विभिन्न कारणों से उसे वहीं छोड़ देते है। तब ऐसे शॉपिंग वेबसाइट मालिक ऐसे कस्टमर्स को टारगेट करते हुए इस तरह के नोटिफिकेशन्स जारी करते है जिससे कस्टमर दोबारा से अपने कार्ट में जाकर वह से अपना चुना हुआ प्रोडक्ट फिर से एक बार खरीद सकता है।

For-your-information (FYI) Web Push Notifications Example

अगर आप अपने उपयोगकर्ताओं को travel संबंधी प्रचलित समाचारों के बारे में बताना चाहते हैं तो फिर उन्हें यह travel समाचार अलर्ट भेजेन होगा। इसी तरह, आप New Whether Report , Stock अपडेट, Brand Level में बदलाव, उनके रूचि के क्षेत्र के बारे में अपडेट और भी बहुत सी चीजों के लिए इस संदेश को भेजा जा सकता हैं। यदि यह प्रकार आपके Business Targets में फिट बैठता है, तो आज ही कोसिस करना शुरू कर दें!

Triggered Web Push notifications Example

ट्रिगर किए गए पुश Notifications अभियानों के जरिये आप अपने खरीदार की travel को बढा सकते है ट्रिगर किए गए काम्पैग्न्स के साथ, आप अपने खरीदार की यात्रा को follow करने के लिए एक सक्रिय माध्यम के रूप में Push Notifications का उपयोग कर सकते हैं। यह आपको ग्राहकों द्वारा अभियान में प्रवेश करने के बाद एकत्र किए गए पूर्व निर्धारित नियमों और Real-Time Data के आधार पर Automatic Message की की एक श्रृंखला को आगे बढ़ाने में सक्षम बनाता है।

Reminder Web Push Notification Example

क्या आपकी वेबसाइट पर उपयोगकर्ता प्रोफ़ाइल अधूरी है और क्या किसी उपयोगकर्ता ने आपके स्टोर की कार्ट में Products जोड़े और खरीदारी किए बिना ही आपकी साइट छोड़ दी तो उन्हें एक Reminder Message भेजे ताकि आपके customer से रोमांचक अवसर न चूकें। इससे उपयोगकर्ता खुश होते हैं और वे आपकी वेबसाइट के लिए वफादार बने रहना चाहेंगे। इस प्रकार की पुश अधिसूचना फिटनेस के प्रति उत्साही, नौकरी पोर्टल, शैक्षिक पोर्टल, पोषण साइट, ईकॉमर्स स्टोर और कई अन्य लोगों के लिए बिल्कुल सही साबित होती है।

Mobile Friendly Web Push Notifications Example

क्या आपके उपयोगकर्ता अधिकतर अपने मोबाइल फ़ोन Busy रहते पर रहते हैं तो फिर उन्हें Mobile Friendly Push Notifications भेजें। Mobile Friendly Push Notifications आपको ऐप बनाने में निवेश किए बिना सीधे उपयोगकर्ताओं के मोबाइल ब्राउज़र पर पुश संदेश भेजने की permission देता है।

Time-bound notifications Example

उपयोगकर्ताओं के बीच urgency की भावना पैदा करने के लिए समयबद्ध पुश सूचनाएं भेजेन चाहिए। आप उन्हें Limited Period Offers, जल्द ही समाप्त होने वाली Date, Time Limit Ki Flash सेल आदि के बारे में बता सकते हैं। आपके उपयोगकर्ता अवसर का लाभ उठाने और ऑफ़र का उपयोग करने के लिए काफी उत्सुक होंगे।
Timely सूचनाओं के लिए, आपको ऑफ़र की अवधि समाप्त होने के बाद एक अधिसूचना समाप्ति तिथि निर्धारित करनी होगी ताकि जो उपयोगकर्ता इसकी समाप्ति के बाद ऑनलाइन आएं, उन्हें End Deal खोजने के लिए कही और क्लिक न करना पड़े।

Transactional Web Push notifications Example

लेन-देन संबंधी सूचनाएं आपके उपयोगकर्ताओं को उनके लेन-देन की नवीनतम जानकारी के बारे में अपडेट करने का एक तरीका है। ये Membership Status, उनके ऑर्डर या Product शिपमेंट का विवरण, किए गए भुगतान आदि होते हैं। ऐसे संदेश उपयोगकर्ताओं को आवश्यक और प्रासंगिक जानकारी देने में मदद करते हैं और पुनः aim करने के अभियान की योजना बनाने की संभावना बढ़ा देते हैं। Transactional Push Notification आपके लक्षित उपयोगकर्ताओं के साथ अनुकूलित और personalized communication के सर्वोत्तम उदाहरण के रूप में काम करते हैं।

Interest-Based Geo-location Notifications Example

इस प्रकार की सूचनाएं दिनांक मिलान अलर्ट, आस-पास के स्टोर और भी बहुत कुछ के लिए काफी अच्छी हैं। Example के लिए, यदि आप अपने उपयोगकर्ताओं को Current Location के हिसाब से वही पर बढ़िया डाइनिंग रेस्तरां पर Deals भेजना चाहते हैं, तो उन्हें उनके आसपास की प्राथमिकताओं के आधार पर अपडेट भेजें। एक और अच्छा उदाहरण जहां interest-based geological informations भूमिका निभाती हैं जो टिंडर और बम्बल जैसे डेटिंग ऐप्स करते है।

User-based Web Push Notifications Example

अनुमानों की माने तो पुश सूचनाओं से क्लिक Rate को ईमेल की तुलना में 4 से 8 गुना तक मन गया है। यह पूरी तरह से अनुमति-आधारित माध्यम है। सब्सक्राइबर्स को information केवल तभी प्राप्त होंगी जब उन्होंने Opted-in किया हो। ये विशेषताएँ पुश सूचनाओं को marketing के लिए एक बहुत ही शक्तिशाली संचार चैनल साबित करती है।

Web Push Notifications Example-Benifits:

  • सब्सक्राइब करने में आसान है– Web Push Notification की सबसे खास बात यह है कि उसको सब्सक्राइब करना काफी आसान आसान है, इसमे विजिटर साइट पर आता है तो सिर्फ एक क्लिक करके ही सब्सक्राइब कर सकता है। जेसे ईमेल सब्सक्राइब होता है वेसा यहां नहीं है, ईमेल डाल कर सब्सक्राइब करने की भी आवश्यकता नहीं होती और न ही कोई ईमेल वेरीफाई करना पढता है।
  • Privacy– विज़िटर को इसमें यह फायदा है कि उनको अपनी कोई पर्सनल डिटेल भी शेयर नहीं करनी पड़ती है, जैसे नाम, ईमेल इत्यादि बहुत से लोग अपनी डिटेल शेयर करने में घबराते है उनको भी इसमें कोई समस्या नहीं होती।
  • विज़िटर को सब्सक्राइबर में बदल सकते है?- हाँ इससे यह possible है कि आप अपने साइट विजिटर को एक सब्सक्राइबर के रूप में बदल सकते। है। किसी भी वेबसाइट के लिए विजिटर कितने जरूरी हैं यह आप अच्छे से जानते होंगे इसके बारे में मुझे कुछ बोलने की जरुरत नहीं है। आपको यह तो अच्छे से पता ही होगा कि अगर कोई आपकी साइट पर एक बार आया है तो वो सब्सक्राइब करने के बाद बार बार आएगा।
  • वेबसाइट पर क्लिक अधिक आना– जब भी नोटिफिकेशन भेजा जाता है तो उसे खोलने का प्रतिशत भी ज्यादा होता है अगर इसकी तुलना किसी अन्य से करे, जब भी ईमेल आते है तो उतने लोग ओपन नहीं करते पर अगर कोई नोटिफिकेशन आता है तो ज्यादातर लोग उसको खोलकर एक बार चेक जरूर करते है।

 

Instagram New App Launched Name Threads, an Instagram app

FAQs :

Q-1) काम कैसे करता है Web Push Notifications Example?

Answer :-  एक बार जब आप एक संदेश भेज देते हैं तब आपकी पुश Notification सेवा इसे उपयोगकर्ताओं के Browser पर send करती है, फिर जब Users की स्क्रीन पर अधिसूचना प्रदर्शित होती है, उपयोगकर्ता के पास किस प्रकार का डिवाइस या ब्राउज़र चलाता है, इसी आधार पर ये सूचनाएं थोड़ी अलग दिखती[पर मैसेज वही होता है।

Q-2) क्या किसी वेबसाइट में पुश नोटिफिकेशन हो सकता है?

Answer :- हाँ

Q-3) क्या Web Push Notification फ्री हैं?

Answer :- इसका जबाब है आप इसको दोनों ही तरीको से इस्तेमाल कर सकते है लेकिन फ्री के लिए आपको Number of Users की लिमिट लगा दी जाती है.

Q4-वेब में पुश नोटिफिकेशन क्या है?

Web Push Notification ऐसे मेसेज को कहते है जिन्हे एक ऐप्लिकेशन या वेबसाइट द्वारा अपने users को मोबाइल या डेस्कटॉप डिवाइस पर अपने subscribers को अपडेट करने के लिए भेजा जाता हैं। ये messages उपयोगकर्ताओं को उनके डिवाइस पर Pop-up के जरिये दिखाए जाते हैं ताकि यूजर New Information और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी में जान सकें।

Q-5) एप का नोटिफिकेशन कैसे बंद करें?

nswer :- सबसे पहले मोबाइल की फोन में सेटिंग खोलना है. सेटिंग में जाकर ऐप्स के ऑप्शन पर क्लिक करना है. इसके बाद फोन में वो सारे ऐप दिखाई देंगे जो फोन में इनस्टॉल किये गए है इस ऐप को खोले और नोटिफिकेशन को बंद करने का ऑप्शन दिखाई देगा वहां क्लिक करके आप नोटिफिकेशन्स को बंद कर सकते है।

Hello friends, My name is Abhishek. I am the Author and founder of Techkunji.com, I completed my MCA from Lovely Professional University, I regularly upload articles related to Technology, Computers Tricks, Make Money Online on my blog Techkunji.com.

Leave a Comment