Instagram Threads App ऑनलाइन सोशल मीडिया और सोशल नेटवर्किंग service है, जिसको अमेरिकी टेक्नोलॉजी कंपनी Meta Platforms के द्वारा बनाया गया है, जो कि Facebook, Instagram और Whats App की भी मालिक है। यह Twitter की तरह ही काम करता है भारत में इसे 06-07-2023 को Meta Platforms के द्वारा लांच कर दिया गया है।
Source – Google Search
यह ऐप काफी पॉपुलर होता जा रहा है इसका अंदाज़ा आप इसी से लगा सकते है कि Threads App को अभी तक कुल 1 करोड़ लोगो से भी ज्यादा लोगो ने google play store के माध्यम से डाउनलोड कर लिया है। लॉन्च होने के बाद ही इस ऐप के 1 दिन में 10M+ download रिकॉर्ड किये गए है। इस ऐप को twitter को टक्कर देने के लिए तैयार किया गया है।
How do you use Instagram threads app? – कैसे इस्तेमाल करे?
सबसे पहले थ्रेड्स ऐप के इस्तेमाल के लिए आपके पास एक instagram का अकाउंट होना जरुरी है जिसके जरिये ही आप इसमें लॉगिन कर सकते है। इस ऐप को इंस्टाग्राम एकाउंट से interconnect करने के बाद ही चलाया जा सकता है। यह ऐप को डाउनलोड करने के बाद पहली बार ओपन करने पर यह आपको आपके इंस्टाग्राम अकाउंट सारे कांटेक्ट connect करने के लिए परमिशन माँगता है। आपको सभी कांटेक्ट को अलाव कर देना है इसके बाद इंस्टाग्राम अकाउंट से सभी कांटेक्ट import हो जायगे और आपका Threads App इस्तेमाल के लिए तैयार हो जायगा।
What are Notifications:- Read More
Instagram Threads Video Download| कैसे डाउनलोड करे वीडियोस?
Instagram Threads App के बारे में काफी अफवाह चल रही है की इससे वीडियोस को डाउनलोड करना संभव नहीं है अगर आप लोगो को लगता है कि आप इस ऐप की वीडियोस को instagram reels donwloader के माध्यम से डाउनलोड कर सकते है तो ऐसा बिलकुल भी मुमकिन नहीं है। वैसे तो इस तरह के ऐप से चलती हुए वीडियोस को डाउनलोड करना बहुत मुश्किल होता है लेकिन में आज इस post के जरिये आपको instagram Threads App से वीडियोस को कैसे डाउनलोड कर सकते है, के बारे में जानकारी दे रहा हूँ।
Step- 1
सबसे पहले आपको Threads App जाना है उसके बाद वहां से उस वीडियो के LINK को कॉपी करना है जिसको डाउनलोड करना चाहते है। जो कुछ इस तरह का होता है –https://www.threads.net/t/CufAa5Su6YG/?igshid=NTc4MTIwNjQ2YQ==
Step- 2
लिंक को कॉपी करने के बाद आपको यहाँ नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करना है जहाँ आपको यह link पेस्ट करना है। यह कुछ इस तरह से खुलेगी। Click Here
Step- 3
डाउनलोड बटन पर क्लिक करें. इसके बाद आपको निचे दिए गए 3 डॉट पर क्लिक करना है और downoad बटन पर क्लिक करना है।
ऊपर दिए गए मात्र सिर्फ 3 steps से ही आप instagram threads app की वीडियोस को आसानी से अपने मोबाइल या डेस्कटॉप पर डाउनलोड कर सकते है।
Instagram Threads App Reels vs Threads Video Downloader- क्या दोनों एक ही है?
जुलाई के पहले सप्ताह में ही इंस्टाग्राम ने Threads App लांच किया और इसने लांच होने के साथ ही भारत में धूम मचा दी इसका अंदाजा आप इस बात से ही लगा सकते है कि पहले ही दिन इसके 10 मिलियन से भी ज्यादा downloads दर्ज किये गये इस समय यह एक चर्चा का विषय बना हुआ है। इंस्टाग्राम थ्रेड्स और रील्स वीडियो को डाउनलोड कैसे करना करना है लोगो के मन में यह सवाल भी आ रहा है और वो जानना चाहते है कि क्या Instagram Reels Downloader और Instagram Threads Video को एक ही वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड किया जा सकता है या नहीं?
बहुत लोग इसके बारे में सोच रहे होंगे कि एक ही प्लेटफार्म है तो शायद वीडियोस को भी इसी तरह से किसी एक वेबसाइट के माध्यम से डाउनलोड किया जा सकता होगा, जबकि ऐसा मुमकिन नहीं है की दोनों की वीडियोस को यहाँ से डाउनलोड किया जा सके। इस वेबसाइट पर आपको शायद कुछ परेशानियो का सामना कर पड़ सकता है इसमें URL पेस्ट करने के बाद जब डाउनलोड पर क्लिक करते है तो कई बार हमारे सामने Error आता है जो कुछ इस तरह का दिखता है।
ये Error अगर आपको भी आता है तो ऐसा इसलिए होता है क्युकि दोनों ही Apps की डाउनलोड URL में काफी अंतर देखने को मिलता है इसके लिए आपको कुछ और बार ट्राय करना है डाउनलोड बटन पर क्लिक करते रहना है। कुछ समय बाद ये वही वीडियो निचे दिखा देगा जिसका लिंक आपने इसमें पेस्ट किया है जिसके बाद आप 3 डॉट पर जाकर डाउनलोड बटन पर क्लिक करके वीडियो को अपने पास सेव कर सकते है।
How do I download a Video From Threads?| App से अपना ही वीडियो डाउनलोड नहीं किया जा सकता है?
इंस्टाग्राम में फीचर मिलता है कि कोई अपने द्वारा अपलोड की गयी वीडियोस को पोस्ट करने के बाद उसको ऐप के माध्यम से डाउनलोड कर सकता है किन्तु यह ऑप्शन Threads में नहीं दिया गया है। आप अपनी वीडियोस की URL को कॉपी कर सकते अपलोड की गयी वीडियो को शेयर कर सकते है किन्तु उसको ऑफिसियल ऐप या ऑनलाइन सॉफ्टवेयर्स के माध्यम से डाउनलोड नहीं कर सकते है। आने वाले समय में हो सकता है कि नए versions आये और उनमे यह सुविधा दी जाय लेकिन अभी के लिए ऐसा कोई ऑप्शन ऐप पर मौजूद नहीं है। जब तक कोई अपडेट नहीं आती है इस बारे में कुछ भी कहना संभव नहीं है।
Conclusion:- आशा करता हूँ कि ऊपर दी हुयी जानकारी आपको अच्छी लगी होगी और आपको यहाँ से तरीका पता चल गया होगा कि Instagram Threads Download Videos को कैसे डाउनलोड करते है इसके लिए यहाँ पर पूरा प्रोसेस बताया गया है जिसको देखकर कोई भी थ्रेड्स ऐप अपलोड की गयी वीडियोस को एक क्लिक में ही डाउनलोड कर सकता है। इस पोस्ट को आप लोग दूसरो को भी शेयर कर सकते है जिससे यह जानकारी उन सभी को मिल सके जो अभी भी इस टॉपिक पर असमंजस में है।
FAQs :
Q-1 ) How does threads work Instagram? – कैसे काम करता है इंस्टाग्राम के द्वारा बनाया गया Threads App?
Answer :- इंस्टाग्राम पर आप अपने “Close Friends” की सूची के साथ फोटो, वीडियो, संदेश और कहानियां शेयर करने के लिए थ्रेड्स का इस्तेमाल कर सकते हैं और कौन आपसे संपर्क कर सकता है, इस पर आपका पूरा एक्सेस है। ऐप को 3 भागो में बाँटा गया है – Camera, Inbox और Status.
Q-2 ) Is threads app safe?- थ्रेड्स ऐप का इस्तेमाल करना सुरक्षित है?
Answer :- साइबर सुरक्षा विशेषज्ञों द्वारा उन उपयोगकर्ताओं को अलर्ट किया जा रहा है जो Privacy सम्बंधित चिंताओं का हवाला दे रहे है और थ्रेड्स ऐप को डाउनलोड कर रहे है इस ऐप को इंस्टाग्राम का स्पिनऑफ मन जा सकता है, लेकिन फोटो और वीडियो की जगह यह ऐप ज्यादातर टेक्स्ट-Based है और इसे ट्विटर के प्रतिद्वंद्वी ऐप में शामिल किया जा रहा है।
Q-3 ) Do you need Instagram for threads?- थ्रेड्स के उपयोग के लिए Instagram पर अकाउंट होना चाहिए?
Answer :- थ्रेड्स के लिए उपयोगकर्ताओं के पास एक इंस्टाग्राम अकाउंट होना भी आवश्यक है, क्योंकि यह दूसरे पर बनाया गया है
Q-4 ) What is the difference between Instagram and threads? -इंस्टाग्राम और थ्रेड्स में क्या अंतर है?
Answer:- इन दोनों ऐप्स में एक टेक्स्ट-आधारित सोशल मीडिया ऐप है और दूसरा मल्टीमीडिया-आधारित सोशल मीडिया ऐप है।