Income Tax Kab Lagta Hai – 2023 में आईटीआर कैसे दाखिल करें?

नमस्कार मित्रों,

आज इस लेख में हम बात करेंगे कि Income Tax Kab Lagta Hai इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे. हमारे भारत में आयकर अधिनियम वर्ष 1961 के तहत भारत सरकार को कर वसूलने का अधिकार प्राप्त है। आयकर उन लोगो को देना होता है जिनकी आमदनी एक तय सीमा से अधिक है। फाइनेंसियल ईयर 2022-23 में यदि आपकी कुल आय ₹ 5,00,00 से अधिक है तो आप इनकम टैक्स के दायरे में आते है और आपको रिटर्न फाइल करना बहुत ही जरुरी हो जाता है यदि आपकी आय 5 लाख से कम है तो आपको NIL का Income Tax Return File करना चाहिए। इसके बारे में हम आपको विस्तार से इस लेख के माध्यम से बतायगे कि Income Tax Kab Lagta Hai और वित्तीय वर्ष 2022-23 में आईटीआर फाइल कैसे करना है। यहाँ आपको बता दें की आयकर विभाग की तरफ से FY 2022-23 और AY 2023-24 में आयकर रिटर्न फाइल करने की अंतिम तारिख 31 जुलाई 2023 निर्धारित की गयी है। आप इनकम टैक्स रिटर्न को Online या Offline दोनों ही तरीको से भर सकते है। किसी भी तरह की पेनाल्टी से बचने के लिए अपना आयकर तय सीमा के अंदर ही भर दें। साथ ही यह भी सुनिश्चित करलें की आपका पैन आधार से लिंक है या नहीं क्युकि बिना आधार पैन लिंकिंग आप अपना आयकर रिटर्न नहीं भर सकते है.

जानिये पैन को आधार से लिंक करने का पूरा प्रोसेस :-       Click Here 

Income Tax Kab Lagta Hai

आखिर सरकार टैक्स क्यों लेती है?

किसी देश की सरकार की आमदनी का सबसे बड़ा जरिया टैक्स होते है। सरकार को शासन चलाने या अपने देश की जनता को मूल सुविधाएं देने के लिए काफी पैसा खर्च करना होता है जिसे सरकार अपने देश के नागरिको से Tax के रूप में वसूल करती है।

What is the classification of taxes?-टैक्स कितने प्रकार के होते है?

वैसे तो अपने देश में बहुत प्रकार के टैक्स लगाये जाते है जिसमे से कुछ निचे दिए हुए है :-

प्रत्यक्ष कर (Direct Tax)

डायरेक्ट टैक्स में ऐसे सभी टैक्सेज को शामिल किया गया है जो हमारे या आपके द्वारा सरकार को सीधे रूप से दिया जाता है

  • Income Tax (आयकर)
  • Gift Tax (उपहार कर)
  • Property Tax (संपत्ति कर)
  • Capital Gain (पूंजी लाभ)
  • Long Term Capital Gain (दीर्घकालिक पूंजीगत लाभ)
  • Short Term Capital Gain (अल्पावधि पूंजीगत लाभ)
  • Coorporate Tax (निगमित कर)

GST (माल और सेवा कर)-

इस टैक्स को देश में वर्ष 2017 से लागू कर दिया गया है, इसको 4 भागों में बांटा गया है।

  • IGST-Integrated Goods and Services Tax (एकीकृत वस्तु एवं सेवा कर)
  • CGST-Central Goods and Services Tax (केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर)
  • SGST-State Goods and Service Tax (राज्य वस्तु एवं सेवा कर)
  • UTGST-Union Territory Goods and Services Tax (केंद्र शासित प्रदेश माल और सेवा कर)

अप्रत्यक्ष कर (Indirect Tax)

इनडायरेक्ट टैक्स में ऐसे सभी टैक्सेज को शामिल किया गया है जिनका भुगतान हमारे या आपके द्वारा सरकार को सीधे रूप से न करके किसी बस्तु विशेष को खरीदने या बेचने पर उसके साथ जोड़कर दिया जाता है।

  • Sales Tax
  • Service Tax
  • Value Added Tax
  • Custom duty
  • Toll Tax
  • Securities Transaction Tax

Which document is required by salaried people to file ITR? – वेतनभोगी व्यक्तिओं के लिए कौन कौन से दस्तावेज है जरूरी?

विभाग द्वारा इस फॉर्म को सहज नाम दिया गया है यह फॉर्म उन लोगों के लिए है जिनकी इनकम का स्रोत Salary, Dividend, Bank Interest है या सिर्फ एक घर की संपत्ति और कृषि से सालाना आय 5,000 रुपये से अधिक न हो। आयकर विभाग के अनुसार ऐसे व्यक्ति जिनकी सभी श्रोतो से वार्षिक आय 50 लाख से अधिक नहीं है वो ITR-1 फॉर्म के अंतर्गत अपना Income Tax Return फाइल कर सकता है यदि अगर इनकम 50 लाख से ज्यादा है तो ITR-1 के अंतर्गत रिटर्न फाइल नहीं किया सकता है।

वेतनभोगियो के लिए इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने के लिए निम्नलिखित डाक्यूमेंट्स की आवस्यकता होती है :

  1. आधार कार्ड
  2. पैन कार्ड
  3. वेतन पर्ची
  4. फॉर्म -16
  5. फॉर्म 16 A
  6. डाकघर और बैंकों से प्राप्त आपका ब्याज प्रमाण पत्र
  7. सेक्शन 80C के अंतर्गत की गयी निवेशो की जानकारी होनी चाहिए
  8. स्वास्थ्य बीमा प्रीमियम रसीदें
  9. यदि होम लोन चल रहा हो तो उसका Interest Certificate.

Income Tax Return Online for Salaried Employee- वेतनभोगी ऐसे भरे अपना ऑनलाइन इनकम टैक्स रिटर्न?

वेतनभोगी जिन्हे यह नहीं पता होता है कि Income Tax Kab Lagta Hai और उनको कौन सा ITR फॉर्म भरना है उनके लिए मैं बता रहा हूँ कि उन्हें ITR-1 भरना होता है इसके अंतर्गत ऐसे salaried persons आते है जिनकी कुल इनकम सभी श्रोतो से 50 लाख से काम है जिसमे उनकी कुल सैलरी, डिविडेंट, बैंकों द्वारा दिया गया व्याज और कृषि से सालाना आय 5000 से अधिक न हो।

आइये स्टेप वाय स्टेप जानते है कि Income Tax Kab Lagta Hai और इसको घर बैठे खुद बिना किसी CA की मदद से कैसे भर सकते है। इस प्रक्रिया को e-filing के नाम से भी जाना जाता है। इस फॉर्म को आप हिंदी या इंग्लिश दोनों में से किसी भी भाषा में भर सकते है. यह पूरी प्रक्रिया केवल पहले से रजिस्टर्ड यूसर्स के लिय लागू होती है. जिन पर अपना यूजर आई0डी0 और पासवर्ड मौजूद है. आप अपने टैक्स की Calculation विभाग के ऑफिसियल पोर्टल पर उपलब्ध टैक्स Calculator से भी कर सकते है जिसका यहाँ क्लिक करके भी use किया जा सकता है.

Income Tax Calculator-IT Department Official Portal :         Click Here

Step-1

इसके लिए पहले आपको इनकम टैक्स की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.incometax.gov.in पर जाना है.

Login Page

Step-2

जिसके बाद आपको लॉग इन पेज पर क्लिक करके अपना आई0डी0 और पासवर्ड डालना है. और Continue बटन को दबाना है.

Login Page 2

Step-3

लॉग इन करने के बाद आपको आपका डैशबोर्ड नजर आयगा जहा आपको File Now बटन पर क्लिक करना है.

Login Page-3

Step-4

File Now पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक विंडो ओपन होगी जहां आपको Assessment Year और Mode of Filing में Online सेलेक्ट करना है.

Step-5

इसके बाद आपको Start New Filing पर क्लिक करना है.

Step-6

इसके बाद आपको Individual पर क्लिक करना है.

Step-7

इसके बाद आपको इनकम टैक्स फॉर्म में Form-1 ड्राप डाउन मेनू से सेलेक्ट करना है.

Step-8

अगर आपके डिपार्टमेंट या विभाग द्वारा Form-16 generate किया गया है तो निचे दिख रही सभी डिटेल्स आपको पहले से ही भरी हुए दिखाई देंगी इसके बाद आपको अपनी personal इनफार्मेशन, टोटल इनकम, टोटल कटौतिया, कितना टैक्स पे किया है इन सभी जानकारियों को खुद से वेरीफाई करना होगा.

Note:- ITR File करते समय ध्यानपूर्वक सभी डिटेल्स अपने FORM16 से मिलान कर लें. 

Validate Prefilled formStep-9

ऊपर दिए गए स्टेप्स के बाद आपको अपनी acknowledgement slip को प्रिंट या pdf में सेव करके रख लेना है. यदि अपने सभी स्टेप्स ठीक तरह से भरे होंगे तो FORM के 3 स्टेप्स पर ग्रीन मार्क आयेगा नहीं तो वह लाल रंग से कोई एरर शो करेगा. जिसके बाद आपको disclaimer check box पर चेक लगाकर फॉर्म को Validate & Submit बटन पर क्लिक कर देना है.

Final Submission Page

Step-10

इस स्टेप में आपको e-Verifiy पर चेक लगाना है जिसके बाद ITR -1 को final सबमिट करने के लिय आपके पास आपका आधार से लिंक किया हुआ मोबाइल नंबर मौजूद होना जरुरी है क्युकी final सबमिशन के लिय डिपार्टमेंट की वेबसाइट से आपके आधार लिंक मोबाइल नंबर पर 6 अंको का एक OTP सेंड किया जाता है जिसको आप final सबमिशन विंडो में एंटर कर देंगे और आपका इनकम टैक्स फाइल हो जायगा जिसकी सूचना आपके Registered ईमेल आई डी और मोबाइल दोनों पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की तरफ से दे दी जाती है.

ITR Final 2

 

ITR Final 3

 

ITR Final 4

 

आशा करता हूँ कि अगर आपने ऊपर दिए गए सभी स्टेप्स को सही से फॉलो किया है तो आपका Income Tax Return सफलतापूर्वक File  हो गया होगा और ये भी क्बलियर हो गया होगा कि Income Tax Kab Lagta Hai बस  आपको कुछ बातो का ध्यान रखना है.

e-Filing Full Registration Process: Click Here

 

Income Tax Slab for AY 2023-24|क्या है सरकार का इस साल का टैक्स स्लैब.

इनकम टैक्स की गणना दो तरह से की जाती है, Old Tax Regime और New Tax Regime u/s 115BAC इसमें व्यक्ति अपने हिसाब से अपना टैक्स स्लैब सेलेक्ट कर सकता है. वित्तीय वर्ष 2022-23 या असेसमेंट इयर 2023-24 में आयकर को निचे दिए टेबल से समझा जा सकता है. नीचे दी गयी टेबल में जो जानकारी है वो 60 वर्ष से कम आयु वाले व्यक्ति (निवासी या अनिवासी) के लिए लागू होती है.

Income Tax Slab FY 2022-23 & AY 2023-24

Pic Credit:            Income Tax Department  

 

 

इनकम टैक्स रिटर्न क्या है और यह क्यों जरूरी है?

वर्ष 2022-23 के लिए टैक्‍स रिटर्न (ITR) फाइल करने का process चालू इनकम टैक्स डिपार्टमेंट द्वारा शुरू कर दिया गया  है. आप 31 जुलाई 2023 से पहले अपना रिटर्न फाइल करने की कोसिस करे ताकि एक्स्ट्रा पेनाल्टी से भी बच पाय  है. बहुत से नौकरी पेशा लोग ऐसे होते हैं, जिनकी मासिक आय टैक्स Slab में नहीं आती या अगर आती है तो वो सोचते है कि आईटीआर भरने की क्या जरुरत है, बस हमें यही नहीं सोचना है. आप भले ही इनकम टैक्स के दायरे में आ रहे है या नहीं, पर  इनकम टैक्स  रिटर्टन जरूर फाइल करें. इसके काफी फायदे हैं. आइये जानेंगे ऐसे ही कुछ  8 फायदों के बारे में.

  • किसी भी progressive देशों के Visa apply करने के लिए जरूरी है.
  • Valid इनकम प्रूफ की तरह भी काम करता है ITR.
  • अगर TDS कटौतिया हुए है तो ITR भरने से आसानी से मिल सकता आपका टीडीएस
  • बैंक लोन आसानी से अप्प्रूव कर देती है.
  • किसी भी बिजनेस को शुरू करने के लिए ITR जरूरी है
  • इंश्योरेंस कवर के चांस ज्यादा बढ़ जाते है तब भी आपके पास ITR रिटर्न  फाइल होना जरुरी है.
  • एड्रेस प्रूफ की तरह भी काम आता है ITR.
  • शेयरों मार्केट के घाटे को आगे बढ़ाने के लिए भी जरूरी ITR.

Web Push Notifications –            Click Here

FAQs

Q1- Income Tax Kab Lagta Hai?

Answer- भारत में जब किसी व्यक्ति की सभी सोर्सेज से सालाना आय 5 लाख से अधिक होती है तो ऐसे सभी को इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करना जरुरी है.

Q2- Form-16 Kya Hota Hai?

Answer : Form-16 का आईटीआर फाइल करने में अहम्प्र रोल है. इसमें कर्मचारी को दी जाने वाली गई वार्षिक सैलरी, कर्मचारी के द्वारा क्लेम किया गया Deductions और नियोक्ता के द्वारा काटे गए TDS या टैक्स डिडक्टेड ऐट सोर्स (Tax Deducted At Source) का पूरा विवरण देखने को मिलता है.

Q3- Income Tax Calculator क्या है?

Answer : इनकम टैक्स कैलकुलेटर (Income Tax Calculator) एक आयकर विभाग द्ऑवारा उनकी ऑफिसियल वेबसाइट पर उपलब्ध टूल है, जिसके माध्जयम से  कोई भी किसी फाइनेंसियल इयर के लिए अपने ऊपर बन रही टैक्स laibility का अनुमान लगा सकता है। हर वित्तीय वर्ष बजट में केंद्र सरकार आयकर के स्लैब और  टैक्स की percentage की घोषणा करती है। आप इस कैलकुलेटर के जरिये आपका टैक्स कितना बनेगा उसका पता कर सकते है।

Q4-क्या 50000 की मानक कटौती नई कर व्यवस्था में लागू है?

Answer : वित्त वर्ष 2022-23 (AY 2023-24) मे New Tax Regime  व्यवस्था में Standard Deductions मान्य नहीं है.

Q5 – कितने लाख तक इनकम टैक्स फ्री है?

Answer : वित्त वर्ष 2023-24 से आपकी 7 लाख तक की आमदनी पर सरकार कोई टैक्स नहीं लगाएगी अगर आप नया टैक्स रिजीम का चयन करते है.

Hello friends, My name is Abhishek. I am the Author and founder of Techkunji.com, I completed my MCA from Lovely Professional University, I regularly upload articles related to Technology, Computers Tricks, Make Money Online on my blog Techkunji.com.

2 thoughts on “Income Tax Kab Lagta Hai – 2023 में आईटीआर कैसे दाखिल करें?”

Leave a Comment