“Reclaim Control” How to Reset ITR Login Password? | 5 सरल तरीकों से अपना पासवर्ड रीसेट करें.

How to Reset ITR Login Password-  दोस्तों आज हम बात करेंगे कि अगर आप अपनी आयकर विभाग के e-filing पोर्टल का पासवर्ड भूल गए है तो उसको कैसे Reset कर सकते है. पासवर्ड भूलने का सबसे बड़ा कारण यह भी है कि एक वित्तीय वर्ष में हर व्यक्ति को एक बार अपना रिटर्न फाइल करना होता है ऐसे में अपना पासवर्ड भूलना आम बात है. आयकर विभाग के पोर्टल पर किसी भी Account का पासवर्ड दोबारा से प्राप्त करने के लिए एक तरीका है जिसे इस लेख में विस्तार से बताया गया है. अपने पासवर्ड की गंभीरता को समझते हुए इस पोर्टल पर अपना पासवर्ड कैसे रीसेट करना है जिससे आपको अपने रिटर्न भरने में देरी न हो।आइये जानते है 5 ऐसे ही सरल तरीको के बारे में जिससे आप अपने आईटीआर पासवर्ड को पुनः प्राप्त कर सकते हैं या उसको रिसेट कर सकते हैं.

ITR login password

अपने पासवर्ड को रिसेट करने लिए आपके आधार का पैन से लिंक होना भी जरुरी है इस प्रोसेस को करने से पहले यह चेक करले कि वर्तमान में चल रहा मोबाइल नंबर एक्टिव होना चाहिए नहीं तो OTP रिसीव करने में आपको काफी परेशानी हो सकती है.

 

आधार पैन कार्ड से लिंक है या नहीं जानें –   Click Here

 

Reset ITR Login Password- Step by Step Guide

आयकर विभाग के अनुसार अपने पासवर्ड को रिसेट करने के लिए हम 5 तरीको का इस्तेमाल कर सकते है जो निम्नलिखित है

  • ITR Login Password Reset Using Aadhaar Registered Mobile Number
  • ITR Login Password Reset Using e-filing portal OTP
  • ITR Login Password Reset Using your Bank Account/Demat Account EVC.
  • ITR Login Password Reset Using DSC (Digital Signature)
  • ITR Login Password Reset Using any Bank’s Net Banking

Reset Password Using Aadhaar Registered Mobile Number

  1.  सबसे पहले आपको आयकर विभाग के e-Filing पोर्टल पर आना है जहाँ आपको Login बटन पर क्लिक करना है जिसके बाद आपको आपका पैन नंबर एन्टर करना है.Login page
  2. लॉग इन पेज पर आपको Secure Access मेसेज को Tick करना है और उसके बाद Forgot Password पर क्लिक करना है. Login Page 2
  3. Forgot Password पेज पर आकार आपको अपना यूजर आईडी जो की आपका पैन नंबर होता है उसको एन्टर करना है. जिसके बाद Continue बटन पर क्लिक करना है.Login page 3
  4. यहाँ आपको यह सेलेक्ट करना है की आप किस माध्यम से अपना पासवर्ड Reset करना चाहते है. हम यहाँ आधार रजिस्टर नंबर की बात कर रहे तो हमे OTP on Mobile Number Registered With Aadhaar वाला आप्शन सेलेक्ट करना है. जिसके बाद Continue बटन पर क्लिक करना है.Login page 4
  5.  इस पेज पर आने के बाद आपको Generate OTP पर Tick लगाकर Continue बटन पर क्लिक करना है.Login page 5
  6.  Verify पेज पर आने के बाद आपको अपने आधार के इस्तेमाल की अनुमति देनी है I agree to verify my Aadhaar details पर Tick करके Generate Aadhaar OTP पर क्लिक करना है. Login Page 6
  7. Generate OTP पर क्लिक करने के बाद, आपके आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक 6 अंको का OTP सेंड कर दिया जायेगा जिसे आपको इस स्टेप में एन्टर करना है और Verify बटन पर क्लिक करना है.Login Page 7Note:- यहाँ आपको यह ध्यान रखना है कि यह OTP सिर्फ 15 मिनट तक ही मान्य है जिसको आप 3 बार ही डालकर प्रयास कर सकते है जिसके लिए स्क्रीन पर एक टाइमर भी लगाया गया है.
  8. Reset Password Page पर आपको अपना मनचाहा पासवर्ड Set New Password और Confirm Password वाले टेक्स्ट बॉक्स में डालना है और Submit बटन पर क्लिक कर देना है.Login Page 8
  9. अगर आपका Set New Password और Confirm Password मैच हो जाता है तो आपको अगली और फाइनल स्क्रीन पर Transaction Id के साथ Updated Successfully का मेसेज दिखाई देगा जिसका मतलब यह है कि आपने अपने आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के जरिये अपना ITR Login Password सफलतापूर्वक रिसेट कर लिया है.Login Page 9

 

Reset Password Using e-filing OTP

  1. इस स्टेप में हम e-filing OTP के माध्यम से अपना पासवर्ड रिसेट करेंगे जिसके लिए आपको अपना पैन नंबर डालने के बाद option रिसेट पेज पर Use e-filing OTP  पर Tick लगाकर Countinue बटन पर क्लिक करना है.Login Page 10
  2. Reset Password e-Filing OTP पेज पर आपको अपनी जन्मतिथि डालनी है और Countinue बटन पर क्लिक करना है. Login page 11
  3. यहाँ आपको दो जगह 6 अंको के OTP प्राप्त होंगे एक तो आपकी ईमेल आईडी पर और दूसरा आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर, जिसे आपको दोनों ही टेक्स्ट बॉक्स में Enter कर देना है. Login Page 13
  4. Reset Password Page पर आपको अपना मनचाहा पासवर्ड Set New Password और Confirm Password वाले टेक्स्ट बॉक्स में डालना है और Submit बटन पर क्लिक कर देना है. Login Page 13
  5. अगर आपका Set New Password और Confirm Password मैच हो जाता है तो आपको अगली और फाइनल स्क्रीन पर Transaction Id के साथ Updated Successfully का मेसेज दिखाई देगा जिसका मतलब यह है कि आपने अपने e-filing OTP  के जरिये अपना ITR Login Password सफलतापूर्वक रिसेट कर लिया है.Login Page 14

Reset Password Using Bank Account/Demat Account EVC

  1. इसके लिए सबसे पहले आपको रिसेट पासवर्ड पेज पर Bank Account EVC और Demat Account EVC पर Tick लगाकर Countinue बटन पर क्लिक करना है.Login Page 14
  2. इस पेज आपको Generate EVC पर Tick करके Countinue बटन पर क्लिक करना है.Login Page 15
  3. Reset Password using Bank Account EVC/Demat Account EVC पेज पर आपको आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर एक OTP प्राप्त होगा जिसे Enter EVC बॉक्स में डाल देना है.Login Page 16
  4. Reset Password Page पर आपको अपना मनचाहा पासवर्ड Set New Password और Confirm Password वाले टेक्स्ट बॉक्स में डालना है और Submit बटन पर क्लिक कर देना है.Login Page 17
  5. अगर आपका Set New Password और Confirm Password मैच हो जाता है तो आपको अगली और फाइनल स्क्रीन पर Transaction Id के साथ Updated Successfully का मेसेज दिखाई देगा जिसका मतलब यह है कि आपने अपने Bank Account EVC और Demat Account EVC  के जरिये अपना ITR Login Password सफलतापूर्वक रिसेट कर लिया है.Login Page 18

Reset Password Using Digital Signature Certificate(DSC)

  1. रिसेट option पेज पर आपको सबसे पहले Upload Digital Signature Certificate (DSC) पर Tick करके Countinue बटन पर क्लिक करना है. Login Page 19
  2. Verify Identity पेज पर आपको Registered DSC वाले option पर tick करना है और Countinue बटन पर क्लिक करना है. Login page 20
  3. Verify Identity पेज पर ही आपको एक टूल मिलेगा जिसका नाम emsigner है उसको डाउनलोड कर लेना है.Login page 21
  4. इस टूल को डाउनलोड और इनस्टॉल के बाद आपको I have downloaded and installed emsigner utility वाले आप्शन पर tick करके Countinue बटन पर क्लिक कर देना है.Login page 22
  5. Data Sign पेज पर आपको DSC प्रोवाइडर, सर्टिफिकेट और DSC प्रोवाइडर के द्वारा दिया गया पासवर्ड एन्टर करना है औरSignबटन पर क्लिक करना है. Login Page 23
  6. अगर आपका Set New Password और Confirm Password मैच हो जाता है तो आपको अगली और फाइनल स्क्रीन पर Transaction Id के साथ Updated Successfully का मेसेज दिखाई देगा जिसका मतलब यह है कि आपने Digital Signature (DSC) के जरिये अपना ITR Login Password सफलतापूर्वक रिसेट कर लिया है.Login Page 24

Reset Password Using Netbanking

  1. अपने पासवर्ड को Netbanking के साथ Reset करने के लिए सबसे पहले आपको login पर जाना है यहाँ अपना पैन नंबर या यूजरआईडी को डालकर Forgot Password पर क्लिक करना है. इसके बाद आपको e-filing login through Netbanking आप्शन पर क्लिक करना है.Login page 24
  2. यहाँ आपको अपनी बैंक सेलेक्ट करनी है जिस किसी बैंक की आप Netbanking इस्तेमाल करते है. बैंक सेलेक्ट करके आपको Countinue बटन पर क्लिक करना है. Login Page 25
  3. Countinue पर क्लिक करने के बाद पॉप-अप के माध्यम से आपको एक disclamer दिखाया जायगा जिसे आप पढ़ सकते है या स्किप भी करके Countinueपर क्लिक कर देना है.
  4. Countinue पर क्लिक करने के बाद आपको बैंक की वेबसाइट पर redirect कर दिया जायगा जहाँ आपको अपना netbanking का user ID और पासवर्ड डालकर लॉग इन कर लेना है.
  5. अब आपको अपने बैंक की वेबसाइट से e-filing में लॉग इन करने के लिए एक लिंक पर क्लिक करना है.
  6. अंत में अपनी netbanking में सफलतापूर्वक लॉग इन हो जाने के बाद आपको e-filing के Dashboard पर Redirect कर दिया जायगा. जहाँ आप अपनी प्रोफाइल में उपस्थित Change पासवर्ड option को इस्तेमाल करके अपने ITR Login Password को Reset कर सकते है.

Conclusion:-  ऊपर दिए सभी स्टेप्स में मैंने आपको अपने इ-फिलिंग पोर्टल के पासवर्ड को 5 तरीको से Reset करना बताया. अगर आप ऊपर दिए सभी स्टेप्स को स्टेप बाय स्टेप फोलो करते है तो मुझे नहीं लगता के आपको कोई समस्या आएगी यदि फिर भी आपको पासवर्ड रिसेट करने में कोई समस्या आती है तो आप मुझे Comment कर सकते है में जल्द ही आपकी query का जबाब दूंगा.

How to Reset ITR Login Password-FAQ

 

Q-1 How can I unlock my ITR account?

Answer:- यदि आप 5 बार अपना पासवर्ड गलत एन्टर करते है तो आपका अकाउंट लॉक हो जायगा जिसे unlock करने के लिए आप “Unlock Your Account” option का प्रयोग कर सकते है या आपका अकाउंट 30 मिनट के बाद अपने आप ही unlock हो जायगा.

Q-2 What is the ITR PDF password?

Answer:- आपका ITR पासवर्ड आपके पैन नंबर और जन्मतिथि का Combination होता है जैसे मान लीजिये आपका पैन नंबर (Small Letter) abcde1234f और जन्मतिथि 01-01-2000 है तो आपका पासवर्ड abcde1234f01012000 होगा.

Q-3 How can I get my ITR password if I forgot it?

Answer:- e-filing पासवर्ड को रिसेट करने के लिए 5 तरह के option मौजूद है आप इस लेख को पढ़कर या यहाँ क्लिक करके भी इसकी पूरी डिटेल्स प्राप्त कर सकते है.

Q-4 इनकम टैक्स पोर्टल में हम कितनी बार गलत पासवर्ड डाल सकते हैं?

Answer:- अगर आप e-filing पोर्टल पर 5 बार गलत पासवर्ड डालते है तो आपका अकाउंट लॉक कर दिया जायेगा.

Hello friends, My name is Abhishek. I am the Author and founder of Techkunji.com, I completed my MCA from Lovely Professional University, I regularly upload articles related to Technology, Computers Tricks, Make Money Online on my blog Techkunji.com.

1 thought on ““Reclaim Control” How to Reset ITR Login Password? | 5 सरल तरीकों से अपना पासवर्ड रीसेट करें.”

Leave a Comment