How to Check if Pan is Linked to Aadhar | जुर्माना ₹1000 के साथ ऐसे करे आधार को पैन से लिंक

How to Check if Pan is Linked to Aadhar :- अगर आपका आधार पैन कार्ड से लिंक नहीं है तो आज हम आपको इसकी पूरी जानकारी Step by Step देने जा रहे है भारत सरकार की गाइडलाइन्स के अनुसार हर व्यक्ति को अपने आधार को पैन कार्ड से लिंक कराना बेहद जरुरी है अगर ऐसा नहीं करते है तो 01 जुलाई, 2023 के बाद आपके पैन कार्ड को निष्क्रिय (Inactive) कर दिया जायेगा. आयकर विभाग ने पैन को आधार कार्ड से लिंक करने की अंतिम तारिख 30 जून, 2023 निर्धारित की थी किन्तु अभी बहुत से लोग होंगे जिन्होंने  इस तारिख तक अपनी Pan Aadhaar Link Request  नहीं की होगी तो अब आपको 1000 के जुर्माने के साथ ही अपने आधार को पैन से लिंक करा सकते है.Pan Aadhaar Link Request

How to Check if Pan is Linked to Aadhar-कैसे चेक करे

भारत सरकार की गाइडलाइन के अनुसार सभी को अपने पैन को आधार से लिंक कराये  जाने के लिए 30 जून, 2023 तक का समय दिया गया था लेकिन तय सीमा निकल जाने के बाद भी अगर अपने अपने आधार को पैन से लिंक नहीं कराया है तो आप एक बड़ी मुसीबत में फस सकते है आपके पैन को निष्क्रिय किया जा सकता है और साथ ही 1000 फीस के बाद ही आप अपने आधार को पैन से लिंक कर पायगे जिसके प्रोसेस के बारे में हमने ऊपर चर्चा की है. ऐसे  में ये जानना भी बेहद जरुरी है कि आपका पैन आधार से लिंक है या नहीं?

Pan Aadhaar Link Status जानने के लिए आपको निचे दिए गए स्टेप्स को फोलो करना है जिससे आप जान पाएंगे कि आपका पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक है या नहीं.

  • पैन आधार लिंक के लिए आपको आयकर विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://www.incometax.gov.in/iec/foportal/ जाना है.
  • जहाँ आपको Link Aadhaar पर क्लिक करना है.Pan Aadhar Link Status
  • जिसके बाद अगली जो विंडो खुलेगी वहां आपको अपना पैन और आधार नंबर डालना है.

Pan Aadhar Link Status

  • पैन और आधार नंबर डालने के बाद आपको पर View Link Aadhaar Status? क्लिक करना है जहाँ आपको पॉप-अप मेसेज के जरिये बता दिया जायगा कि आपका आधार पैन से लिंक है या नहीं.

 

How to Pan Aadhaar Link online | Step by Step With Late Fee

आयकर विभाग ने अपने आधार को पैन कार्ड से लिंक करने की आखिरी तारिख 30 जून, 2023 रखी थी लेकिन अगर आप इस तारिख को भूल गए है या किसी भी कारण से आपका पैन आधार से लिंक होने से रह गया है तो नीचे दिए गए सभी स्टेप्स को फोलो करके अप अपना आधार को पैन से लिंक कर सकते है.

Step-1

सबसे पहले आपको आयकर विभाग के आधिकारिक e-filing पोर्टल पर जाना है यहाँ आपको Link Aadhaar बटन पर क्लिक करना है.

Aadhar Pan Link

Step-2

इस स्टेप में आपको अपने पैन और आधार का नंबर डालकर Validate पर क्लिक करना है.

Step 2

Step-3

Validate बटन पर क्लिक करने के बाद आपको एक पॉप-अप मेसेज दिखाई देगा जहा आपको Countinue to Pay Through E-Pay Tax पर क्लिक करना है.

Step 3

Step-4

इसके बाद आपको इस विंडो में अपने पैन कार्ड नंबर को कन्फर्म कराना है और 6 अंको वाले OTP को प्मोराप्बात करने के लिए मोबाइल नंबर डालकर Countinue बटन पर क्लिक करना है.

Step-4

Step-5

OTP को Verify करने के बाद आपको Countinue पर क्लिक करना है.

Step-5

Step-6

यहाँ आपको इनकम टैक्स बॉक्स को सेलेक्ट करने Proceed पर क्लिक करना है.

Step-6

Step-7

इस स्टेप में आपको Assessment Year में आपको 2024-25 और Type of Payment Mode में आपको Other Receipts (500) सेलेक्ट करना है.

Step-7

Step-8

Pan Aadhaar Link online के लिए आयकर विभाग द्वारा तय की गई राशि पहले से ही भरी हुई दिखाई देगी जिसके बाद आपको Countinue बटन पर क्लिक करना है.

Step-8

Countinue बटन पर क्लिक करके के बाद चालान generate हो जायगा और अगले पेज पर आपको पेमेंट के लिए मोड सेलेक्ट करना है उसके बाद आपको बैंक की वेबसाइट पर पेमेंट के लिय Re-Direct कर दिया जायगा जहा आप Aadhaar Pan Linking के लिए फीस जमा कर सकते है.

नोट-  NSDL पोर्टल पर अगर लेट फीस पेमेंट पहले से ही कर दिया है तो पेमेंट की तारीख से 4 से 5 दिन बाद ही पैन-आधार लिंक करने की प्रक्रिया करें.

Submit Pan Aadhaar Link Online:-पहले से रजिस्टर उपयोगकर्ताओ के लिए

Income Tax Registration Sign-up :-        Click Here

Step-1

सबसे पहले आपको आयकर विभाग के पोर्टल पर जाकर लॉग इन कर लेना है जहा डैशबोर्ड पर आपको Link Aadhaar बटन पर क्लिक करना है.

Step-9

Step-2

इसके बाद आपको अपना आधार नंबर यहाँ डाल देना है और Validate बटन पर क्लिक कर देना है.

Step-10

उपरोक्त सभी स्टेप्स को फोलो करने के बाद आपका Pan Aadhaar Link Request सफलतापूर्वक हो गया है.

  •  

How to Check if Pan is Linked to Aadhar?-SMS के जरिये जानें आधार पैन लिंक प्रोसेस 

आप अपने आधार को पैन से SMS के जरिये भी लिंक कर सकते है जिसके लिए नीचे दिये गए स्टेप्स को फोलो करके आसानी से किया जा सकता है.

  • सबसे पहले आपको यह क्लियर कर लेना है कि आपका आधार आपके इस्तेमाल कर रहे मोबाइल नंबर से लिंक है या नहीं अगर नहीं है तो पहले नजदीकी आधार केन्द्र पर जाकर आधार में मोबाइल नंबर अपडेट करायें.
  • इस मेसेज को अपने रजिस्टर मोबाइल से एक निर्धारित प्रारूप में  567678 या 56161 पर भेजना होता है
  • UIDPAN<SPACE><XXXXXXXX1234>12 अंकों का आधार नंबर><Space><XXXXX1234A>10 अंकों का पैन नंबर इस तरह अपने मेसेज में टाइप करना है और उसे ऊपर दिए नंबर पर भेज देना है.
  • यहाँ ये भी ध्यान में रखना है कि आपकी आधार और पैन कार्ड में नाम और जन्मतिथि same होनी चाहिए तभी आप SMS के जरिये आधार को पैन से लिंक कर सकते है नहीं तो Error मेसेज आ जायेगा, अगर सब कुछ ठीक है तो आपका पैन आधार से लिंक हो जायेगा.
  • आधार को पैन से लिंक करने से आपको आपके आयकर भुगतान में आसानी होगी नहीं तो आप अपना ITR रिटर्न फाइल नहीं कर सकेंगे.
  • पैन को आधार से लिंक करने से किसी भी transaction को ट्रैक करना आसान हो जाता है.
  • डुप्लीकेट आईडी को ट्रैक करना आसन होगा
  • पैन को आधार से लिंक करने से ऑनलाइन फ्रॉड जैसी समस्यओं का समाधान हो जायेगा
  • टैक्स चोरी में भी यह ट्रैक करना आसन होगा के एक ही व्यक्ति के कितने अकाउंट है और कहाँ कहाँ है लिंक करने से यह सब ट्रैक किया जा सकेगा

FY 2022-23 Income Tax Return File Full Process :-    Click Here 

What happens if Aadhaar PAN is not linked? आधार पैन लिंक नहीं है तो आयकर विभाग लेगा एक्शन?

जिन लोगो ने आधार को अपने पैन से अभी तक लिंक नहीं कराया है उनके पैन कार्ड को आयकर विभाग द्वारा निष्क्रिय (Inactive) कर दिया जायगा साथ ही आप अपने बैंक के खाते को भी access नहीं कर पायेगे, बैंक ऐसा न करने वालो के बैंक अकाउंट को freeze कर देगी. आपके e-filing returns को प्रोसेस नहीं किया जा सकेगा, यदि रिटर्न दाखिल कर चुके है और उसमे कुछ गलती की है तो ऐसे में कोई करेक्शन नहीं किया जा सकेगा. इससे बचने के लिए आप ऊपर दिए गए प्रोसेस को फोलो करके लेट फीस Rs. 1000 के साथ अपनी Pan Aadhaar Link Request लगा सकते है.

Who is Not Required to Link Aadhaar With Pan? पैन को आधार से जोड़ने से किसे छूट है?

भारत सरकार एक सरकुलर के माध्द्वायम से यह बताया गया है कि ऐसे सभी व्यक्तियों को आधार से अपना पैन लिंक कराना अनिवार्य नहीं है जो-

  • जम्मू-कश्मीर, असम और मेघालय का रहने वाला हो
  • इनकम टैक्स एक्ट 1961 के हिसाब से अनिवासी (Non-Resident) हो
  • भारत का निवासी न हो (NRI)
  • पिछले वर्ष तक किसी भी टाइम व्यक्ति की आयु 80 साल या उससे अधिक न हो

उक्त राज्यों में रहने वाले सभी ऐसे व्यक्ति जो कि स्वयं की इच्छा से अपना Pan Aadhaar Link Request करना चाहते है तो वो कर सकते है. इसके लिय उन्हें भी फीस देनी होगी या अगर अब यानि 01 जुलाई 2023 के बाद ये प्रोसेस कर रहे है तो रुपये 1000 उन्हें भी बतौर जुर्माना चुकाने होंगे.

Conclusion:-  How to Check if Pan is Linked to Aadhar ऊपर बताये गए सभी स्टेप्स को फोलो करके आप घर बैठे चेक कर सकते है इसके लिए आपको आयकर विभाग या आधार केंद्र जाने की कोई जरुरत नही है. इस लेख के माध्यम से मैंने आपके लगभग सभी Doubts को क्लियर कर दिया है जैसे आधार को पैन से लिंक करना, आधार-पैन लिंक स्टेटस, आधार को पैन से लिंक करने के फायदे और किन लोगो को अपने आधार से पैन को लिंक करने की को आवश्यकता नहीं है आदि जानकारी आपको दे दी है इसके आलावा भी अगर आपका कोई प्रश्न रह जाता है तो आप मुझसे Direct Contact-Form के माध्यम से संपर्क कर सकते है.

FAQs- How to Check if Pan is Linked to Aadhar

 

Q-1 How much time does it take linking Aadhaar with a PAN by SMS?

Answer:- आमतौर पर यह 6-7 कार्यदिवस में कम्पलीट हो जाता है. यदि इसके बाद भी आपका आधार पैन से लिंक नहीं होता है तो एक बार चेक करे के आपने अपना Pan Aadhaar Link Request करने में कोई गलती तो नहीं की है.

Q-2 How to pay penalty for Aadhaar-PAN link?

Answer:- आप आयकर विभाग के e-filing पोर्टल पर जाकर इसे online तरीके से direct भी भर सकते है.

Q-3 What is the deadline and penalty for PAN-Aadhaar link?

Answer:- आयकर विभाग द्वारा अपने आधार को पैन से लिंक कराने की अन्तिम तारीख 30 June 2023 तय की गयी थी लेकिन अब आपको अपने पैन आधार लिंकिंग के लिय 1000 का जुर्माना/फीस चुकानी होगी.

Q4-Is Aadhaar PAN linking free?

Answer:- 30 June 2023 तक इस प्रक्रिया को पूर्ण रूप से निशुल्क रखा गया था किन्तु अब इसके लिए आपको 1000 फीस देनी होगी.

Q-5 How can I link Aadhar with PAN card?

Answer:- इस लेख में आधार को पैन से लिंक कैसे करें की पूरी जानकारी दी गयी है आप इस लेख को शुरू से पढ़कर अपने आधार को पैन से लिंक करा सकते है.
लेख पढने के लिय यहाँ जाये – Click Here

Q-6 What happens if Aadhaar is not linked to PAN?

Answer:- अगर आप अपने पैन को आधार से लिंक नहीं करते है तो ऐसे में आपका पैन कार्ड 01 जुलाई 2023 के बाद निष्क्रिय कर दिया जायगा और आप न तो अपना ITR फाइल कर पायगे और अगर कर दिया है तो विभाग द्वारा उसको verify नहीं किया जायेगा .

Hello friends, My name is Abhishek. I am the Author and founder of Techkunji.com, I completed my MCA from Lovely Professional University, I regularly upload articles related to Technology, Computers Tricks, Make Money Online on my blog Techkunji.com.

Leave a Comment