नमस्कार मित्रो, इस लेख में मैं आपको e Filing Income Tax Registration से सम्बंधित सभी जानकारी दे रहा हूँ. जैसा आप जानते है कि हर साल सभी को इनकम टैक्स भरने की अवश्यकता होती है चाहे वो Individual हो या फिर कोई संस्था/कम्पनी, पूरे साल में की गयी आमदनी को आयकर विभाग को बताना पड़ता है. FY 2022-23 के लिए विभाग द्वारा Income Tax Return भरने की लिय अंतिम तारिख 31, जुलाई 2023 रखी गयी है लेट पेनाल्टी से बचने के लिय आप सभी इसे तय तारिख से पहले ही भरने की कोशिस करें. इस पूरी प्रक्रिया को आयकर विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://www.incometax.gov.in/iec/foportal पर जाकर नीचे दिए गए सभी स्टेप्स को फोलो करके पूरा किया जा सकता है.
What is The Meaning of Income Tax Return?| क्या है और क्यों देना होता है.
Income Tax Return क्या होता है इसे जानने से पहले हम ये जानते है कि इंकम टैक्स क्या होता है। इनकम टैक्स सरकार द्वारा लगाया जाने वाला एक डायरेक्ट टैक्स यानि प्रत्यक्ष कर होता है। जिसे आपको अपनी सालाना या मासिक आय से सरकार को देना होता है। इसके अलावा इसे बैंको द्वारा दिये गए ब्याज, कमिशन, लाभांश, प्रोफेशनल फीस (Professional Fees), किराया(Rent), दलाली (Brokerage) आदि पर भी लगाया जाता है।
अगर आपका कोई डायरेक्ट इंकम सैलरी या बिज़नेस दोनों में से कोई भी स्रोत है तो आपको भरना जरुरी है इसे आप घर बैठे अपने आप खुद से भी भर सकते है।
घर बैठे बिना CA की मदद से भरे अपना ITR : Click Here
दूसरी भाषा में कहें तो जब किसी व्यक्ति या संस्था/कम्पनी की सालाना आय एक तय सीमा से अधिक होती है तो इसका ब्यौरा उन्हें आयकर विभाग को देना होता है और सरकार को अपनी साल भर में हुई इनकम बतानी पड़ती है जिसके बाद आयकर विभाग आपके द्वारा दी हुए सभी सुचनाओ को बारीकी से चेक करता है कि अपने अपनी आय के अनुसार ही सारा विवरण दिया है या कुछ अलग है. ऐसे में अगर आप अपनी इनकम को कम या ज्यादा दिखा देते है तो आपको आयकर विभाग से नोटिस भी जारी किया जा सकता है और पेनाल्टी के साथ टैक्स देना पड़ सकता है, इसलिय आप अपनी इनकम का ब्यौरा ठीक से चेक करके ही भरें. ITR आपके द्वारा सरकार को दिया गया एक स्टेटमेंट ही है कि अपने साल भर में कितनी कमाई की है और उसका सोर्स क्या है, अपने अपनी कमाई के अनुसार ही टैक्स दिया है.
What Details Required for Income Tax Login?| For e Filing Income Tax Registration
e filing income tax registration के लिय आपके पास निचे दी हुई सभी डिटेल्स आपके पास मौजूद होनी चाहिए.
- Valid PAN Card
- Active Mobile Number
- Your Current Address
- Your Email Address, preferably your own email
इसके साथ साथ आपका आधार भी पैन से लिंक होना अनिवार्य है यदि आपका पैन आधार से लिंक नहीं है तो नीचे दिए लिंक पर जाकर अप पूरा प्रोसेस जान सकते है.
अपने पैन को आधार से लिंक कैसे करें :- Click Here
e Filing Income Tax Registration | इनकम टैक्स पोर्टल में रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
आइये जानते है कि Step by Step आयकर विभाग की वेबसाइट पर खुद को रजिस्टर कैसे करते है.
Step-1
सबसे पहले आपकी आयकर विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://www.incometax.gov.in/iec/foportal पर जाना है और ऊपर सीधी तरफ दिए गए Register बटन को क्लिक करना है. जैसा की नीचे स्क्रीनशॉट के द्वारा दिखाया गया है.
Step-2
Register पर क्लिक करने के बाद आपको Taxpayer को सेलेक्ट करना है जिसके बाद आपको अपना PAN Number डालना है और Validate बटन पर क्लिक करना है.
Step-3
यहाँ आपको अपना बेसिक विवरण देना है जैसे First Name, Middle Name, Last Name, Gender, DOB, Residential Status आदि.
Step-4
बेसिक विवरण देने के बाद आपके मोबाइल और ई-मेल पर एक OTP मिलेगा जिसे Validate करना है.
Step-5
आप अपने द्वारा दी गयी सभी जानकारी को Verify करके कन्फर्म बटन पर क्लिक करे.
Step-6
इस स्टेप में आपको अपने अकाउंट को सिक्योर करने के लिय पासवर्ड बनाना है जिसमे कम से कम 8 से 16 अक्षर होना जरुरी है। (पासवर्ड में Capital Letter, Small Letter, Numbers और Special Character भी होने चाहिए)। इसे भविष्य में इस्तेमाल के लिए अपने पास कही नोट करलें
How to Reset Password e-filing Portal:- Click Here
Conclusion:- ऊपर दिए गए सभी स्टेप्स को फोलो करने के बाद अपना e Filing Income Tax Registration रजिस्ट्रेशन सफलतापूर्वक हो होगा अब आप आयकर विभाग की वेबसाइट पर जाकर अपना आइ०डी० और पासवर्ड को इस्तेमाल करने लॉग इन कर सकते है..
FAQ:
Q-1 How do I register for income tax?
Answer:- सबसे पहले आपको आयकर विभाग की ओफिसिअल वेबसाइट पर जाकर दिए हुए स्टेप को Follow करना है जिसके लिए आपके पास Pan Card, Aadhar Card, Mobile Number और email id का होना जरुरी है.
Q-2 How do I register for ITR for the first time?
Answer:- Income Tax Department की साईट पर जाकर निचे दिए ही स्टेप्स फौलो करके आप अपना First Time लॉग इन कर सकते है.
1- Click ‘Register Yourself‘ button which is located at the Home page right side
2- Select user type as ‘Individual’ and Click Continue.
3- Provide the following basic details and Click on ‘Continue’
4- Fill in the following mandatory details, After registration, You will get an OTP on your registered mobile number and email id
5- Enter the correct OTP to complete the registration process.
Q-3 What are the documents required for registration at income tax Portal?
Answer:- Valid Pan Number, Aadhar Number and Email ID
Q-4 How do I open an income tax portal?
Answer:- Go to the Income Tax Department official portal and then enter your pan number and password. Now, You can access your ITR account.