Top 5 Best Earning Apps In Hindi- एक रिपोर्ट के अनुसार भारत में लगभग 1.2 Billions मोबाइल यूजर्स है जिसमे से लगभग 2-3 % लोग ही ऐसे है जिन्हें Online पैसा कमाने की जानकारी है. बाकि लोग आज भी इस बात से अनजान है कि वो अपने मोबाइल के जरिये एक अच्छा खासा पैसा कमा सकते है. आज हम यहाँ बात करने वाले है 5 ऐसे ऐप्स के बारे में जिससे आप Real Cash जीत सकते है 2023 में ऐसे ऐप्स की लिस्ट बहुत लम्बी है प्ले स्टोर पर हजारों पैसा कमाने वाले ऐप्स मिल जायगे जिसमे से कुछ के नाम Google Opinion Rewards, Phonepay, Swagbugs और भी न जाने बहुत से ऐप्स मिल जायगे. हम आज आपको Best Earning Apps के बारे में बतायेंगे जिससे आप सीधा Paytm Wallet और Bank Account में withdrawl ले सकते है.
तो आइये जानते है ऐसे ही Top 5 Best Earning Apps in Hindi के बारे में.
RozDhan App-Best Earning Apps in Hindi
RozDhan App क्या है?
आपने Online पैसा कमाने वाले बहुत से ऐप्स के बारे में सुना होगा और बहुतो को इस्तेमाल भी करा होगा लेकिन हर ऐप पैसे देने वाला नहीं होता है ज्यादातर Apps फर्जी होते है जिनको लोगो को ठगने के लिए बनाया जाता है. लेकिन अगर आप भी कोई ऐसा ऐप Play Store पर तलाश रहे है जिसके जरिये आप पैसा कमा सकें और फिर उसे अपने Paytm Wallet या Bank Account में ले सकें तो RozDhan App के जरिये ऐसा पॉसिबल है, आप अपने मोबाइल में इस ऐप को install करके Real Money Earn कर सकते है. RozDhan के जरिये नीचे दिए गये कुछ Tasks को पूरा करके पैसा कमाया जा सकता है. इसीलिए हमने इसे अपनी Top 5 Best Earning Apps in Hindi लिस्ट में पहले नंबर पर रखा है.
- Videos शेयर करके
- Photos शेयर करके
- Article शेयर करके
- News शेयर करके
- अपने किसी भाई, फैमिली मेम्बर और दोस्त को Refer करके
ऊपर दिए गए Tasks को पूरा करके आपको कुछ Coin दिए जाते है जो अगले दिन ही Real Money में बदल जाते है जिसको आप Paytm Wallet में आसानी से ले सकते है.
RozDhan App Download कैसे करें?
आप RozDhan ऐप को अपने एंड्राइड फ़ोन में Play Store के माध्यम से आसानी से डाउनलोड कर सकते है. इस ऐप को अभी तक कुल 1 Cr+ लोगो से भी ज्यादा ने डाउनलोड किया है, इसको गूगल नें 4+⭐⭐⭐⭐ Rating दी है और साथ ही इसपर 2.84 लाख Reviews भी है. इसे डाउनलोड करने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फोलो करना है.
- सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में Play Store खोलना है
- जहाँ आपको सर्च बॉक्स में RozDhan टाइप करना है
- सर्च रिजल्ट मेंन सबसे उपर RozDhan App आयेगा
- यहाँ आपको install के बटन पर क्लिक करना है
- जिसके बाद यह ऐप आपके मोबाइल पर ओपन हो जायगा
RozDhan App Sign-Up Process
RozDhan ऐप पर आपको अपना अकाउंट बनाने के लिए नीचे दिए स्टेप्स फोलो करना है
- सबसे पहले आपको RozDhan ऐप ओपन कर लेना है और Sign-Up पर क्लिक करना है
- यहाँ आपको अपनी Language को सेलेक्ट करना है
- जिसके बाद आपको Get The Money आप्शन पर क्लिक करना है
- इस स्टैप में आप Gmail, Facebook और Mobile Number किसी भी एक अकाउंट के जरिये Sign Up कर सकते है.
- हम यहाँ आपको Mobile Number से लॉग इन करने की सलाह देंगे
- अब आपको अपने मोबाइल नंबर पर एक OTP मिलेगा जिसे डालकर आपको Verify करना है
- अब आपका RozDhan Account इस्तेमाल के लिए तैयार है
RozDhan ऐप में सफलतापूर्वक Registration के बाद आपको 25 रूपए Welcome Money के रूप में मिल जाते है. और अगर आपने किसी का Referal Code इस्तेमाल किया है तो आपको 25 और मिल जायेंगे.
How to earn money with Rozdhan?
RozDhan ऐप में आपको 4 option मिलते है जिनके जरिये आप tasks को पूरा करके Coin के रूप में पैसा कम सकते है जिसे बाद में आप अपने PayTM Wallet में Transfer कर सकते है.
- Earn Money :- इस Option के जरिये आपकों कई तरह के tasks दिए जायेंगे जिन्हें पूरा करके आप Coin कमा सकते है. जिसे बाद में पैसो में बदल सकते है.
- Game:- इस option में आप अपने मनोरंजन के लिय Game खेल सकते है जिसके reward में आपको coin दिए जायेंगे जिसे बाद में पैसो में बदल सकते है.
- News :- इसमें आपको Latest News, Article और Trending Videos दिखाई जायेंगी जिन्हें देखकर या पढ़कर आपको coin के रूप में पैसे मिलते है.
- ME :- इसमें आपको आपकी Profile से जुड़ी जानकारी दिखेगी.
उपर दिए किसी भी Task को पूरा करने आप RozDhan ऐप के जरिये पैसा कम सकते है.
RozDhan Minumum Withdrawal -RozDhan ऐप से पैसे कैसे निकलें?
RozDhan अकाउंट से पैसे निकलने के लिए आपके पास Paytm Wallet होना जरुरी है अगर आप पर Paytm wallet नहीं है तो पहले आपको अपना paytm बना लेना है और अगर आप पहले से paytm use कर रहे है तो निचे दिए स्टेप्स को फोलो करके अपना Withdrawl प्राप्त कर सकते है.
- सर्वप्रथम आपको अपनी प्रोफाइल में जाना है
- जिसके बाद आपको My Balance में withdrawl पर क्लिक करना है
- अब Paytm अकाउंट को सेलेक्ट करना है
- अब आप अपना paytm में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालकर कन्फर्म करना है.
- Confirm करने के बाद आपके paytm Acc में पैसे ट्रान्सफर कर दिए जायेंगे.
“नोट:- यहीं आपको यह ध्यान देना है कि आपके RozDhan ऐप में कम से कम 300 रूपए होने चाहिए. और आपके Paytm में बैलेंस ट्रान्सफर में 5-10 दिन का समय लग सकता है.”
Cashbuddy App-Best Earning Apps in Hindi
What is Cashbuddy app?
Cashbuddy वैसे तो काफी आसान और मजेदार ऐप है, Paytm Cash कमाने की होड़ में आज भी बहुत सारे लोग Cashbuddy App का इस्तेमाल कर रहे है ऐसे में आपको Google Play Store पर उपलब्ध ऐसे उन फर्जी Apps से सावधान रहना चाहिए जिनके जरिये लोग ठगी करते है. अगर आप अपने मोबाइल से घर बैठे 500 से 1000 रूपए तक कमाने की सोच रहे है तो ये ऐप आपके लिए ही है. यह एक भरोसेमंद ऐप है इसीलिए हमने इसे अपनी Top 5 Best Earning Apps in Hindi लिस्ट में दुसरे नंबर पर रखा है.
Cashbuddy App एक online कमाई करने के लिए एक अच्छा ऐप है जिससे आप Real Paytm cash कम सकते है.
Cash Buddy App Download- कैसे डाउनलोड करें.
Cash buddy App Download करना बहुत ही आसान है इसके लिए आपको नीचे दिए स्टेप्स को फोलो करना है:-
- सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाना है जहाँ आपको सर्च बॉक्स में Cashbuddy टाइप करना है
- इसके बाद सबसे उपर ही आपको Cashbudy app मिल जायेगा
- अब आपको Install बटन पर क्लिक करना है
- Install बटन पर क्लिक करने के बाद cashbudy आपके फ़ोन में install हो जायगा
- जिसके बाद आपको Cashbuddy पर खुद को रजिस्टर कर लेना है
Cash Buddy App Registration – Cashbuddy Sign Up
अगर आप भी cashbuddy app के जरिये घर बैठे online पैसा कमाना चाहते है तो सबसे पहले आपको इस आप पर खुद को रजिस्टर करना होगा जिसके लिय आपको नीचे दिए स्टेप्स को फोलो करना है.
- सबसे पहले आपको डाउनलोड किये हुए cashbuddy app को ओपन कर लेना है
- इसके बाद आपको Countinue With Mobile Number पर क्लिक करना है
- अब आपको अपना 10 डिजिट का मोबाइल नंबर एंटर करना है
- अब अगले पेज पर आपसे आपका First Name और Last Name मांगेगा जिसे डालकर आपको Countinue बटन पर क्लिक कर देना है
- अब इसके बाद आपसे आपके मोबाइल फ़ोन और मेसेज ऐप को access करने के लिय परमिशन मांगी जाएगी आपको परमिशन दे देनी है नहीं तो ऐप आगे काम नहीं करेगा
- अब आपके मोबाइल पर एक 6 अंको वाला OTP भेजा जायगा जो कि खुद ही Verify हो जायगा
- OTP डालने के बाद अगले पेज पर आपसे आपकी DOB और gender पूछा जायेगा आपको अपनी डिटेल्स डालकर submit बटन पर क्लिक कर देना है
सभी स्टेप्स को फोलो करके आपके अपना Cash buddy अकाउंट बना लिया है
Cash Buddy App से पैसे कैसे कमाए?
Cash Buddy App के जरिये 4 तरीको से पैसा कमाया जा सकता है
- Cash Buddy Referal Program:- इस ऐप से पैसे कमाने का सबसे फेमस तरीका है अपने किसी फ्रेंड या रिश्तेदार को इस ऐप को refer करदें और अपने referral कोड से लॉग इन करने को कहें अगर आपका फ्रेंड या रिश्तेदार इस ऐप को install करके खुद को रजिस्टर करता है तो आपको 5 रूपए प्रति रेफेरल मिलेगा ऐसा करके आप दिन में 100 लोगो को refer करके दिन के 500 कम सकते है.
- Play Game in Cash Buddy :- अगर आप भी online गेमिंग के शौक़ीनो में से एक है आपके लिए यह एक अच्छी बात है यहाँ आप अपने गेम के शौक को पूरा करने के साथ साथ इस ऐप से कमाई भी कर सकते है.
- Watching Videos on Cash Buddy :- Short Video का शौक रखने वालो ने यह कभी सोचा भी नही होगा कि वह अपने videos देखने के शौक से पैसे भी कम सकते है यहाँ Short Videos के साथ साथ कुछ टास्क भी दिए जाते है जिन्हें पूरा करके आप Coin कम सकते है जिन्हें आप बाद में आसानी से रुपयों में कन्वर्ट कर सकते है.
- Shopping Through Cash Buddy:- आज की तारिख में online shopping का कौन शकीन नहीं है यह ऐप आपको shopping के साथ कुछ बचत भी करके देता है यानी आपको अपनी कोई भी पुर्चासे पर एक मोटा कमीशन भी मिल जाता जाता जिसे आप अपनी अगली shopping में इस्तेमाल कर सकते है.
Cashbuddy Withdrawl
Cashbuddy ऐप में कम से कम 50 रूपए आपके Cashbuddy Walltet में होने चाहिए जिन्हें आप Paytm wallet में ट्रान्सफर कर सकते है जिसे आपके paytm wallet में आने में कम से कम 4-5 दिन का समय लग सकता है.
Is Cashbuddy app safe?
Cashbuddy app के प्ले स्टोर पर 1Cr+ Downloads है और 84T से ज्यादा इसके रिव्यु मौजूद है, ऐसे में हम यह तो विश्वास कर सकते है कि यह ऐप फर्जी नहीं है एक जेन्युइन पैसा कमाने वाला ऐप है.
EarnKaro App-Best Earning Apps in Hindi
EarnKaro Review:-
जैसा किआप जानते है आजकल हमारे जरुरत की ज़्यादातर चीजों के लिए हम online shopping पर ही निर्भर है ऐसे में अगर आपको कोई ऐसा ऐप मिल जाय जहाँ आपको shopping के साथ साथ एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसा भी कमाने का मौका मिले तो आप उसे क्यों नहीं करना चाहेंगे आज में आपको एक ऐसे ही app के बारें में बता रहा हु जिसका नाम है EarnKaro जिससे आप Online Shopping, Ticket Booking और Hotel बुकिंग जैसी सुविधाओं का लाभ एक ही ऐप से उठा सकते है और साथ ही अपने लिए पैसा भी कम सकते है. इसीलिए हमने इसे अपनी Top 5 Best Earning Apps in Hindi List में तीसरे नंबर पर रखा है.
Earnkaro Online
Earnkaro App पर आपको बहुत सारी कम्पनीज के अनेकों प्रोडक्ट दिखाए जाते है इसके साथ उसकी कीमत और उसपर कितना कमीशन मिलेगा यह भी आपको दिखेगा। जैसे ही आप किसी प्रोडक्ट को अपने Whats App या अन्शय किसी सोशल मीडिया पर शेयर करते है और इस लिंक से जो भी कोई खरीददारी करेगा, उसका कमीशन आपके Earnkaro Wallet में जमा करा दिया जायेगा.
Earnkaro Affiliate Program
Earnkaro ऐप Affiliate Marketing के कॉन्सेप्ट पर ही काम करता है। यदि आपके द्वारा किसी Product का लिंक किसी दुसरे को शेयर किया जाता है और वो व्यक्ति आपके लिंक खरीददारी करता है तो आपको इसका कमीशन मिल जाता है। शेयर करने के लिए इसका UI काफी अच्छा डिजाईन किया गया है आपको होम पेज पर ही बड़ी बड़ी Brand जैसे Flipkart, Amazon, Myntra, Snapdeal जैसी E-Commerce कंपनियों के लिंक मिल जाते है जहाँ आप अपनी पसंदीदा साईट पर क्लिक करके उससे अपना एफिलिएट लिंक बना सकते है और आसानी से वही से अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को शेयर भी कर सकते है। इस ऐप की सबसे अच्छी बात यही है कि आपको Affiliate Program के लिए अलग अलग साइट्स पर अपना अकाउंट बनाने की ज़रूरत नही होगी आप एक ही जगह बड़े बड़े E-Commerce कंपनियों के Affiliate Link बना सकते है. बस आपको यहाँ से Product को शेयर करना है और आपका काम हो गया आपकी कमाई उसी दिन से शुरू हो जाएगी.
EarnKaro Download & Registration Process
EarnKaro ऐप को डाउनलोड करने के लिय आपको सबसे पहले Google Play Store पर जाना होगा और सर्च बॉक्स में EarnKaro टाइप करना होगा, फिर Install बटन पर क्लिक करके आप Earn Karo ऐप को अपने मोबाइल पर डाउनलोड कर सकते है.
EarnKaro ऐप को Install करने के बाद बाद आपको इसे ओपन करना है जहा सबसे पहले आपको अपनी भाषा का चयन करना है (यह ऐप 06 भारतीय भाषाओ Hindi, English, Marathi, Punjabi, Bangla Tamil and Telgu में उपलब्ध है ) इसके बाद आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी आदि की जानकारी देनी है जिसके बाद आपको Get OTP पर क्लिक करना है Get OTP पर क्लिक करने के बाद आपको एक OTP मिलेगा जिसे आपको ठीक तरह से डालकर आगे बढ़ना है. और इस तरह आपने अपना Earn Karo अकाउंट सफलतापूर्बवक बना लिया है.
EarnKaro Withdrawal – कमीशन का पैसा कैसे निकाले?
- सबसे पहले आपको My Earning में जाना है
- जिसके बाद आपको Request Payment Profit पर क्लिक कर देना है
- इस स्टेप में आपको अपनी बैंक डिटेल्स जैसे अकाउंट नंबर IFSC आदि देना है.
- अब आपको submit बटन पर क्लिक कर देना है
ऊपर दिए स्टेप्स को फोलो करके आपके कमीशन का पैसा सीधा आपके बैंक खाते में 2-3 दिन में भेज दिया जायेगा.
TaskBucks App-Best Earning Apps in Hindi
What is Taskbucks App?
Taskbucks App को 20 Aug, 2014 में लांच किया गया था यह एक भरोसेमंद ऐप साबित हुआ है इसका अंदाज़ा आप इस बात से ही लगा सकते है कि 2014 से आज तक यह ऐप अपना जलवा कायम किया हुआ है. इस app में आप Apps को डाउनलोड करके, गेम खेलकर और refer and earn के जरिये पैसा कम सकते है और इस पैसे को उसी समय अपने paytm अकाउंट में भी भेज सकते है. इस ऐप को 4 Cr. से ज्यादा लोगो ने Paytm cash कमाने के लिय Google Play Store से डाउनलोड किया है.
Taskbucks App Download करने का आसान तरीका
TaskBucks को डाउनलोड करना बहुत ही आसान है इसके लिय आपको सबसे पहले अपने फ़ोन में Google Play Store ओपन कर लेना है जिसके बाद सर्च बॉक्स में आपको TaskBucks टाइप करना करना है यहाँ सबसे उपर आपको Taskbucks मिल जायेगा जहाँ आपको Install पर क्लिक करना है.
Taskbucks App Review in Hindi
Taskbucks एक online पैसे कमाने वाला app है जिसके जरिये आप App डाउनलोड करके, गेम खेलकर और अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को इसे refer करने एक अच्छा खासा पैसा कम सकते है. इसके Play स्टोर पर लगभग 10 Cr से ज्यादा डाउनलोड and 1M से ज्यादा लोगो ने अपने reviews दिए है आप आँख बंद करके इस पर भरोसा कर सकते है यह एक जेन्युइन पैसे देने वाला app है. इसीलिए हमने इसे अपनी Top 5 Best Earning Apps in Hindi List में चौथे नंबर पर रखा है.
Taskbucks Earn Rewards-Taskbucks App Se Paise Kaise Kamaye
Taskbucks App से कुल चार तरीको से पैसा कमाया जा सकता है जिसमें आप Apps Download कर सकते है, ऑनलाइन गेम खेल सकते है , Daily Contest में भाग ले सकते है और साथ ही Taskbucks App को अपने किसी फ्रेंड या रिश्तेदार को Refer करके आप Taskbucks App से रोज़ का 400 से 500 रूपये तक कमा लेंगे।
- App Download करके:- Taskbucks App को आप play store से डाउनलोड करते है तो आपको 25 रूपए वेलकम बोनस मिल जाता है और जब आप इस ऐप में दिखाए जा रहे किसी भी ऐप को डाउनलोड करके उसमे अपना अकाउंट बनाकर इस्तेमाल करते है तो आपको 5 से 20 रूपए तक हर ऐप को डाउनलोड और use के लिय दिया जाता है जिसे आप अपने Paytm अकाउंट में ले सकते है
- Playing Game:- इस ऐप में आपको बहुत सारे game दिखाए जाते है जहाँ आप अपनी पसंद का game खेलकर पैसा कम सकते है बस आपको game खेलना है और आप real पैसा जीत सकते है यहाँ आपको दोनों तरह के game मिलेंगे Paid और नॉन-Paid, आप दोनों ही तरह से पैसा कम सकते है.
- Contest में हिस्सा लेकर:- Taskbucks App में आपको काफी task भी दिखाए जाते है जिसके शुरू होने का एक समय होता है आपको उसी समय इसके भाग लेना है और task को ख़तम करना है जिसके बाद ऐप अपने आप ही विजेता घोषित करेगी अगर आप लकी हुए तो आप अच्छा खासा पैसा जीत सकते है.
-
TaskBucks App Referal Program :- TaskBucks App से पैसा कमाने का बेहतरीन तरीका Refer & Earn भी है इसमें जब आप अपना अकाउंट बना लेते है तो आपकी प्रोफाइल में आपका Referal Code शो होगा आप use अपने फ्रेंड्स and रिलेटिव्स को शेयर करके भी पैसा कम सकते है.
TaskBucks App-How to Withdrawal Money?
TaskBucks App से आपको पैसा निकाले के लिय 3 विकल्प मिलते है जिसमे पहला है Paytm wallet यहाँ आपको अपनी ईमेल आईडी verify करनी होगी जिसके बाद ही आप अपना पैसा निकल सकते है इसका कम से कम अमाउंट 5 रूपए भी हो सकता है.
TaskBucks App से पैसा निकलने का दूसरा तरीका है Mobile Recharge, इसके जरिये आप कमाए हुए पैसे से अपना मोबाइल भी रिचार्ज कर सकते है बस आपको मोबाइल रिचार्ज option में जाना है और रिचार्ज अमाउंट डालकर submit करना देना है यहाँ आपको ध्यान देना है अगर आपका रिचार्ज अमाउंट आपके कमाए पैसे से ज्यादा है तो आपको बचा हुआ पैसा अपने बैंक अकाउंट से ऐड कराना होगा फिर आपका रिचार्ज हो जायगा.
TaskBucks App से पैसा निकलने का तीसरा तरीका है Bill Payment यहाँ आप अपने कमाए हुए पैसे से Utility Bill भी जमा कर सकते है
TaskBucks Customer Care Number
अगर आपको taskbucks ऐप को इस्तेमाल करने या किसी भी टेक्निकल इशू के लिय आप taskbucks के Contact Us फॉर्म में अपनी डिटेल्स भरकर submit कर सकते है या taskbucks की ऑफिसियल ईमेल id :-Wecare@Taskbucks.Work पर भी संपर्क कर सकते है.
Winzo App-Best Earning Apps in Hindi
What is Winzo App – Winzo ऐप क्या है?
Winzo एक online Gaming ऐप है जिसमे आपको 50+ game मिलते है आप अपनी पसंद का game खेल सकते है और साथ ही साथ पैसे भी कमा सकते है और इस पैसे को अपने Bank Acount, Paytm or UPI में transfer कर सकते है.
Winzo App में कई प्रकार के Contest चलते रहते है जिसमे आप भाग ले सकते है जैसा कि अपने Dream11, MPL जैसे ऐप्स में देखा होगा अगर आप लकी रहे तो आप एक ही दिन में लाखो कमा सकते है. इसीलिए हमने इसे अपनी Top 5 Best Earning Apps in Hindi List में पाँचवे नंबर पर रखा है.
Winzo App Installation Process
कुछ Reasons की वजह से Winzo App आपको प्ले स्टोर पर नहीं मिलेगा, winzo को इसकी ऑफिसियल वेबसाइट https://www.winzogames.com से डायरेक्ट डाउनलोड किया जा सकता है. या नीचे दिए स्टेप्स को Follow करके भी आप winzo को अपने मोबाइल में इंस्टाल कर सकते है-
- पहले आपको Google ओपन कर लेना है फिर उसमे Winzo app टाइप करके सर्च करें और सबसे पहले लिंक winzo की ओफ्फ्सिअल साईट पर क्लिक करें
- यहाँ आपको अपना मोबाइल नंबर डालकर GET Download Link बटन पर क्लिक करना है
- जिसके बाद Winzo की तरफ से आपको SMS के जरिये एक direct लिंक मिलेगा जिस क्लिक करके आप winzo app को डाउनलोड कर सकते है.
- डाउनलोड पूरी हो जाने के बाद आप इसको अपने फ़ोन में Install कर सकते है
Winzo App Registration Full Process
सफलतापूर्वक winzo app डाउनलोड के बाद winzo app में अकाउंट को कैसे बनाना है इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को Follow करें-
- सबसे पहले आपको Winzo App ओपन करना है जहाँ आपको अपनी Language का चयन करना है जिस भी भाषा में आप winzo को इस्तेमाल करना चाहते है.
- यहाँ आपको अब अपना Mobile Number एंटर करना है और Send Code पर क्लिक करना है
- अब आपको एक कॉल आयेगी जिसे आपको रिसीव कर लेना है क्युकी यह कॉल Verification के लिय होती है
- इस स्टेप में अगर आपके पास referal Code है तो डाल दीजिये नहीं तो इसे स्किप भी किया जा सकता है
- इस स्टेप में आपको अपना पूरा नाम डालकर और AVATAR (Profile Photo) को सेलेक्ट करके Countinue पर क्लिक कर देना है
- अब अपने अपना Winzo ऐप को Install कर लिया है
How to Earn Money from Winzo App?
Winzo से आप नीचे दिए 3 तरीको से पैसे कम सकते है और फिर उसको बाद में अपने अकाउंट या Paytm में ट्रान्सफर कर सकते है:-
- Fantasy Game :- Winzo पर अनेको तरीके के Game चलते रहते है जिनमे आप भाग ले सकते है और पैसे कम सकते है जिसे आप अपने अकाउंट में ट्रान्सफर कर सकते है. इसमें भी एक टीम बनानी पड़ती है जैसे Dream 11 या MPL जैसे ऐप्स में करना पड़ता है. अगर आपकी Rank 1st रहती है तो आप 6 लाख तकजीत सकते है.
- Worldwar Game :- इस game में भाग लेने के लिय आपके पास कम से कम 2 रूपए होने चाहिए तभी आप भाग ले सकते है इसमें भी उपर की तरह आपको टीम बनानी होती है टीम के जीतने पर जीती हुए राशि सभी टीम मेम्बर्स में बाँट दी जाती है.
- Refer & Earn :- इस ऐप को आप refer करके भी पैसा कम सकते है refer करने का आपको प्रति refer 50 रूपए मिलता है आपको यह ध्यान रखना है कि Withdrawal आप तभी कर सकते है जब आप कम से कम 25 referal पूरे कर लेते है.
How to Withdrawal Money from Winzo?
Winzo App से पैसे निकलना अन्य किसी ऐप के मुकाबले काफी आसान है Winzo से अपनी कमाई हुए रकम निकलने के लिय आपके Winzo Wallet में 3 रूपए न्होंने ज़रूरी है winzo से पैसे निकलने के लिय आपको Paytm, UPI या बैंक अकाउंट की आवश्यकता होती है Winzo App से पैसे withdrawal के लिय आपको Winzo Wallet में जाना है जहा आप withdrawal पर क्लिक करके अपने कमाए रुपयों को अपने बैंक खाते, Paytm या UPI के जरिये आसानी से ट्रान्सफर कर सकते है
Conclusion:- दोस्तों आज मैंने आपको अपने इस आर्टिकल Top 5 Best Earning Apps in Hindi इन्टरनेट पर उपलब्ध सबसे विश्वसनिये ऐप्स के बारें में जानकारी शेयर की है उम्मीद करता हु के आपको ये आर्टिकल अच्छा लगा होगा. यदि आपका किसी भी ऐप से सम्बंधित कोई प्रश्न है तो आप मुझे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है.
Instagram Thread App के बारें में जानें :- Click Here
Top 5 Best Earning Apps in Hindi-FAQs
Q-1 Does RozDhan really give money?
Q-2 What is Cashbuddy app?
Q-3 Who are the founders of EarnKaro?
Q-4 Is the TaskBucks app real or fake?
Q-5 Is WinZO a real money game?